28 C
Lucknow
Wednesday, December 4, 2024

बसपा सुप्रीमों मायावती की रैलियों का ब्लू प्रिंट तैयार, ये होगा शड्यूल

लखनऊ। दो विधान सभा और एक लोकसभा में हुई करारी हार के बाद बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती अपनी खोई हुई जीत की तलाश में जुट गयी हैं। हाल ही में इस महीने की 18 तारीख को मेरठ में रैली करने के बाद मायावती 2019 की तैयारियों में लगी हैं। बसपा सुप्रीमों मायावती दिवाली बाद 24 अक्टूबर से पूरे सूबे में रैली करेंगी।

अक्टूबर से मई 2018 तक बसपा सुप्रीमों एक दर्जन से भी ज्यादा रैली पूरे सूबे में करेंगी। जिनमें से पांच रैली यूपी के अलग-अलग जिलों में होगी। पार्टी ने रैलियों का ब्लू प्रिंट भी तैयार कर लिया है। राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद मायावती ने हर महीने की 18 तारीख को मंडलीय सम्मलेन का फैसला किया था, लेकिन अब इस प्लान में बदलाव किया गया है। अब मंडलीय सम्मलेन जिले में रैलियों के माध्यम से होंगे।

दिवाली के बाद 24 अक्टूबर को मायावती आजमगढ़ में रैली करेंगी जिसके बाद,
18 दिसम्बर : कानपुर देहात

18 फरवरी : अलीगढ

18 मार्च : अयोध्या/फ़ैजाबाद

18 मई : लखनऊ

इसके आलावा बसपा सुप्रीमो मायावती सारे प्रदेशों में भी रैली करेंगी।

24 नवंबर : भोपाल जोन

26 नवंबर : बंगलुरु जोन

1 दिसम्बर : जयपुर जोन

28 जनवरी : पटना जोन

4 फरवरी : दिल्ली जोन

25 फरवरी : चंडीगढ़ जोन

27 फरवरी : कांगड़ा जोन

4 मार्च : उत्तराखंड

इस बदली हुई रणनीति के तहत मायावती ने 18 सितम्बर को मेरठ में रैली की। इस रैली में मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल के कार्यकर्ता शामिल हुए। अगली रैली आजमगढ़ में 24 अक्टूबर को होगी। इस रैली में आजमगढ़, वाराणसी और गोरखपुर मंडल के कार्यकर्ता शामिल होंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें