लखनऊ,NOI । यूपी में होंने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाजवादी पार्टी ने भी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. सपा, बीजेपी और कांग्रेस के के बाद बीएसपी के तरफ से स्टार प्रचारकों की सूची में 40 बड़े नेताओं को शामिल किया गया है. जो यूपी चुनाव में बसपा के लिए प्रचार करने का काम करेंगे।
बसपा के तरफ से स्टार प्रचारकों की सूची में सब से ऊपर पार्टी की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मायवती का शामिल किया गया है. उसके बाद बसपा महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दकी, पार्टी का बड़ा स्वर्ण चेहरा सतीश चन्द्र मिश्रा, अतर सिंह राव, नसीमुद्दीन के पुत्र अफजल सिद्दकी, अशोक सिद्धार्थ और इंतिजार आब्दी समेत अन्य बड़े नेताओं का नाम शामिल है।