लखनऊ : बस्ती के कप्तानगंज क्षेत्र में आज सुबह स्कूल बस में ट्रक की टक्कर से आग लग गई। इस दुर्घटना में दर्जनों बच्चे घायल हो गए है, जिनको जिला अस्पताल भेजा गया है। इनमें से चार की हालत गंभीर है।
मां गायत्री स्कूल के बच्चे आज सुबह बस से स्कूल जा रहे थे। कप्तानगंज में हाइ वे चौराहा पर एक ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस में आग लग गई। जिससे बस के अंदर बैठे दर्जनों बच्चे झुलस गए। इनको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। इनमें से चार बच्चों की हालत गंभीर है। जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही बच्चों के परिवार के लोग भी अस्पताल में हैं।