न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर जितेंद्र सिंह (विकास)नदीम चौधरी के साथ
अभी अभी हुआ भीषण एक्सीडेंटमामला को०नानपारा केनानपारा बाईपास चीनी मिल के निकट पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार को बस ने मारी ठोकरठोकर लगने से बाइक सवार के सर के उड़े परखच्चे मौके पर ही मौत मौके पर पहुंची नानपारा पुलिस जुटी तफ्तीश मेंमृतक की पहचान रत्नेश त्रिवेदी रायपुर थैलिया निवासी के रूप में हुईबहराइच जाने के लिए निकला था रत्नेश त्रिवेदी