28 C
Lucknow
Tuesday, December 3, 2024

बस ने मारी ऐसी टक्कर कि धड़ से अलग हो गया सिर, तस्वीरें काफी दर्दनाक हैं

bus hits car and boy head cut from body at faridkot of punjab

नई दिल्ली, एजेंसी । बस ने एक कार को ऐसे टक्कर मारी कि उसे चला रहे युवक का सिर उसके धड़ से अलग हो गया। इस दर्दनाक घटना की तस्वीरें देखकर आपका दिल दहल जाएगा।

घटना पंजाब के फरीदकोट की है। शहर के बाजाखाना रोड पर 5.30 बजे के करीब बस ने एक कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक का सिर कट गया, जबकि दूसरा युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया।

bus hits car and boy head cut from body at faridkot of punjab

टक्कर लगते ही जोर की आवाज हुई और आसपास के लोग जमा हो गए। उन्होंने घायल युवक को कार से निकालकर अस्पताल तक पहुंचाया। वहीं, घायल युवक सहमा हुआ है, क्योंकि उसकी आंखों के सामने सिर धड़ से अलग हो गया।

मृतक की पहचान गांव सैदो सिंह वाला निवासी जसकरन सिंह पुत्र रजिंदर सिंह के तौर पर हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और गुस्से में आकर बस में तोड़फोड़ कर दी। उसके बाद वे धरने पर बैठ गए।

bus hits car and boy head cut from body at faridkot of punjab

बताया जा रहा है कि हादसा बस की डीजल की टैंक के उपर लगा गेट खुला होने के कारण हुआ। कार सवार दोनों युवक सैदा सिंह वाला से जैतो जा रहे थे, जबकि बस चंडीगढ़ जा रही थी।बस अकाली नेता यादविंद्र सिंह जैलदार की बताई जा रही है। वे जैतों नगर काउंसिल के प्रधान भी हैं। खास बात यह है कि बस के पास बरनाला से चंडीगढ़ का परमिट है लेकिन बस जैतो से चंडीगढ़ के लिए चलती है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें