28 C
Lucknow
Sunday, September 15, 2024

बहनजी मायावती से गठबंधन की बात पर बोले नरेश अग्रवाल!

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के तहत सपा-कांग्रेस ने गठबंधन किया था जिसके बाद गुरुवार 9 मार्च को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दे दिया है। अब गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव ने संकेत दिया कि जरुरत पड़ी तो बसपा से गठबंधन कर सकते हैं। अखिलेश के इस बयान पर सपा के राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने पूरी सफाई दी है।

अखिलेश यादव ने कहीं नहीं किया बहनजी का जिक्र
अखिलेश यादव ने एक इंटरव्यू में आज बीजेपी को रोकने के लिए वह मायावती से भी गठबंधन के संकेत दिए। उनके इस बयान पर सपा के राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने पूरी तरह सफाई दी है। नरेश अग्रवाल ने कहा कि अखिलेश ने कहीं भी बीएसपी और बहनजी का जिक्र नहीं किया था।
नरेश अग्रवाल के अनुसार अखिलेश यादव ने बीजेपी को रोकने का हर प्रयास करने का जिक्र किया था। अखिलेश यादव नहीं चाहते कि बीजेपी केंद्र से उत्तर प्रदेश को रिमोट की तरह चलाये। अब इसका कुछ भी मतलब समझा जा सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अखिलेश यादव 11 मार्च को सरकार में वापसी कर पाते है कि नहीं। हालाँकि अखिलेश बार-बार दावे कर रहे है कि वे सरकार में शत प्रतिशत आने जा रहे है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें