जिले के नानपारा इलाके के शिव पुर के ग्राम चन्दन पुर में एक युवक मोइनुद्दीन की लाश पेड़ से लटकती पाई गई,मृतक लखनऊ में मजदूरी करता था और बीते दिवस लखनऊ से लौट कर सीधे अपनी ससुराल गया हुआ था जहां सुबह शौच को जाते हुए लोगों द्वारा उसकी पेड़ से लटकती लाश देखी गयी,मृतक की बहन ने भाई की हत्या करने की आशंका जताई है…