बहरईच -दरगांशरीफ के एक होटल में गैस सिलेंडर फटने से कई दुकाने जल गई लाखो का नुकसान
आज दोपहर में लगभग २ बजे दरगांशरीफ जंजीरी फाटक के अंदर के एक होटल में कम करने वाले लोग खाना बना रहे थे ईतने में सिलेंडर में आग लग गई सभी लोग अपनी जन बचते हुए भाग लिए घटना के आधे घंटे बाद भी कोई सहायता न मिलने से पीडितो में आक्रोश भर गया जब घंटे बाद पोलिस कर्मी व अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुचे तो लोगो ने पथराव चालू करदिया जिस में एक पोलिस कर्मी घायल हो गया शुत्रों के मुताबिक लोगो ने मिडिया वालो को भी वहां जाने नहीं दिया