बहराइच। चौखड़िया गांव में अलग-अलग जगह युवक-युवती का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में युवक-युवती का शव मिलने के बाद चर्चाएं काफी गर्म हैं। पुलिस ने जांच करने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात क्षेत्र के चौखड़िया गांव निवासी पूजा (18) का शव दोपहर में गांव के एक के पेड़ पर लटकता हुआ मिला। शाम तक गांव के ही 22 वर्षीय नंदू का भी शव गांव के बाहर पेड़ पर फंदे से लटकता हुआ मिला।
देहात कोतवाल बृजेश कुमार पांडेय ने बताया कि मृतकों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। गांव में प्रेम प्रसंग की चर्चा है।
ग्रामीणों के अनुसार दोनों का प्रेम प्रसंग था। परिवार के राजी न होने पर दोनों ने ऐसा कदम उठाया है। इस बात की चर्चा लोग दबी जुबान से कर रहे हैं।