28 C
Lucknow
Saturday, January 18, 2025

बहराइच। नेपाल सीमा कडी सुरक्षा में लाया गया आर्इएसआर्इ एजेंट-

कडी सुरक्षा में लाया गया आर्इएसआर्इ एजेंट-
• 2008 में किया गया था गिरफतार
• तीन को हो सकती है सजा
बहराइच। नेपाल सीमा के रुपैइडीहा क्षेत्र के बाबागंज से वर्ष 2008 में घुसपैठ करते समय पाकिस्तान के एक आर्इएसआर्इ एजेंट मशरुर उर्फ रमेश चौधरी कोे एटीएस की टीम ने गिरफतार किया था।
जानकारी के अनुसार सन2008 में नेपाल सीमा से भारत के रुपैइडीहा क्षेत्र में घुसपैठ करते समय एक पाकिस्तानी एजेंट को गिरफतार किया गया उसके पास से बरामद पहचान पत्र से इस बात की पुषिट हुर्इ थी कि ये गार्डेन वेस्ट अब्दुल जब्बार कंपाउण्ड कराची 33 पाकिस्तान का निवासी मशरुर उर्फ रमेश चौधरी है। तलाशी के समय इसके पास से काफी मात्रा मे सिम कार्ड,आपतितजनक कागजात एवं विदेशी मुदा्र बरामद की गर्इ थी। गिरफतारी के बाद से इसे कुछ दिन बहराइच की जिला कारागार में रखा गया परन्तु सुरक्षा को देखते हुए इस एजेंट को उन्नाव के जिला जेल में स्थानान्तरित कर दिया गया था। जिसका मुकदमा अपर सत्र न्यायाध्ीीश बहराइच में चल रहा था जिसके तहत बन्दी को पिछली 30 मार्च को बहराइच न्यायालय लाया गया था पेशी के बाद अदालत ने अगली तारीख 1 अप्रैल र्निधारित की थी आज ही के दिन अदालत अपना फैसला सुनाने वाली थी जिस पर आज 1 अप्र्रैल को पुन: कडी सुरक्षा के बीच पाकिस्तानी एजेंट को उन्नाव से बहराइच लगभग 1 बजे हाजिर किया गया जहां पेशी कराने के बाद फिर किन्ही कारणों के चलते अदालत द्वारा फैसला सुनाने की अगली तारीख 3 अप्रैल लगा दी गर्इ जिससे उन्नाव पुलिस भारी सुरक्षा के बीच उसे वापस लेकर चली गर्इ। इस बीच कचेहरी परिसर में एजेंट को देखने एवं क्या सजा हुर्इ इसकी जानकारी लेने के लिए लोगो की काफी भीड जमा थी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें