28 C
Lucknow
Friday, December 6, 2024

बहराइच: अधूरी व्यवस्था के बीच कल से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षा

​बहराइच,NOI। पयागपुर- विधान सभा आम चुनाव के मद्देनजर इस बार करीब महीने भर बिलंब से कल से यूपी बोर्ड की परीक्षाए शुरू हो रही है. हर बार बोर्ड परीक्षा मे व्यापक रुप से सुधार के दावे किये जाते है ,लेकिन अगर जमीनी हकीकत की बात की जाये तो ये दावे खोखले दिखते है. स्थानीय के बी इंटर कालेज पयागपुर के इंटर के बिज्ञान वर्ग के छात्रो का परीक्षा केंद्र मामराज बालिका राजकीय विद्यालय नूरपुर बनाया गया. जहाँ संसाधन के अभाव मे छात्र जमीन पर बैठ कर परीक्षा देंगे. ये तो बानगी भर है,कई केन्द्रो पर क्षमता से अधिक छात्र ठूस दिये गये है, तो कही कक्ष निरीक्षको का ही टोटा है. जबकि कल से प्रथम पाली मे हाईस्कूल की हिंदी व द्वितीय पाली मे इंटर मिडियट की हिंदी के प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा समपन्न होनी है.  

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें