बहराइच ईंट निर्माता संघ के चंदेव सिंह अध्यक्ष व मोहम्मद अब्दुल्लाह महामंत्री पद के लिये हुए निर्वाचित,,,,,,
अब्दुल अज़ीज़
बहराइच :(NOI):- ईंट निर्माता समिति बहराइच का एक दिवसीय वार्षिक अधिवेशन स्थानीय ईंटा भवन कार्यालय में समिति के उपाध्यक्ष चंद्रदेव सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमे सभी भट्टा स्वामियों ने एक मत होकर भट्टा व्यवसाय में आने वाली तमाम बाधाओं पर विस्तार से चर्चा की।इसके साथ ही आगामी वर्ष 2019 व 20 में फुकाई की तारीख 15 दिसम्बर 2019 निर्धारित की गई।इस अवसर पर समिति की नई कार्यकारणी का भी चुनाव सम्पन्न हुआ।समिति के इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए चंदेव सिंह व महामंत्री के लिए मो0 अब्दुल्ला को सर्व सम्मति से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
भट्टा स्वामियों को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित अध्यक्ष ने आशवासन दिया कि आगामी वर्ष में किसी भी तरह की परेशानी भट्टा मालिको को नही होने दी जाएगी। उन्होंने कहा अवैध भट्टा (बिना प्रदूषण सहमति वाले) किसी भी हालत में चलने नही दिया जाएगा और वैध भट्टे पर अगर कोई आंच आती है तो उसके लिए पूरी लड़ाई लड़ी जाएगी, किसी भी हालत में भट्टा स्वामी का उत्पीडऩ बर्दाश्त नही किया जाएगा। वार्षिक अधिवेशन में राकेश टेकरीवाल, नूर आलम पूर्व ब्लॉक प्रमुख, महमूद अली, होतचंद्र सत्या, आनंद सत्या, लड्डन खान, शहज़ादे, जावेद जाफरी, पवन गर्ग, श्याम रस्तोगी सहित सैकड़ों की तादाद के भट्टा स्वामी मौजूद रहे।