यूपी शासन ने बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं बहराइच जिले के एसपी डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा को शासन ने सुल्तानपुर जिले का कप्तान बनाया है लखनऊ 32 वी वाहिनी में तैनात रही सुजाता सिंह को बहराइच एस.पी बनाया गया है
डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा जब से एसपी बहराइच बनकर आए लगातार अपराध को रोकने के लिए भरसक प्रयास करते रहे कुछ हद तक मिश्रा जी ने अपराध को कम भी कर दियाऔर अपराधियों के छक्के छुड़ा दिए अपराधियों को मिश्रा जी ने उनकी सही जगह पर पहुंचा दिया जहां उनको होना चाहिए था यहां तक की कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए मिश्रा जी लगातार तबादले करते रहे,,बहराइच के लोगों के लिए डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा जैसे एसपी का रहना बहुत ही गौरव की बात है, जो निस्वार्थ केवल कानून व्यवस्था दुरुस्त करने में लगे रहे और अपराध खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास किए!???