बहराइच का रोडवेज अंधेरे में,करोड़ों की लागत से रोडवेज का अभी हुआ है सुंदरीकरण……..
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-करोड़ों रुपये की लागत से बहराइच मुख्यालय स्थित बहराइच डिपो का सुंदरीकरण व पुनर्निर्माण कार्य कराया गया है,लगभग दो सालों तक चला ये निर्माण कार्य राज्य की कार्यदायी निर्माण इकाई समाज कल्याण निर्माण इकाई द्वारा कराया गया लेकिन इस सम्पूर्ण कार्य में खुले पैमाने पर नियमों को दरकिनार कर अनियमितता बरतते हुये निम्न स्तर का कार्य कराया गया है लेकिन इन सबके बावजूद विभाग से लेकर शासन प्रशासन द्वारा इनकी इन अनियमितताओं की ओर किसी भी अधिकारी का ध्यान नही गया है और सरकारी धन का अपव्यय कर बंदरबाट किये जाने की खबर मिली है।मौजूदा दौर में इस डिपो पर कराये गये नवीन कार्यों में जहां भवन निर्माण कराया गया हैं वहीं यात्रियों की सुविधा के लिये पूरे परिसर में हाई मास्ट स्ट्रीट लाइटें भी लगवाई गयी है लेकिन ये विडम्बना है कि इस नव निर्मित बस अड्डा पूरी तरह अंधेरे में डूबा हुआ है।बस अड्डे में भवन का निर्माण के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए सुलभ शौचालय का निर्माण परिसर के बिल्कुल पीछे किया गया है जहां इस अंधेरे में महिला यात्रियों को डर लगता है और वह वहां जाने से कतराती दिखती है जबकि दूसरी जिला प्रशासन जहां शहर में अतिक्रमण को लेकर काफी संवेदनशील भी रहा है लेकिन इसके बावजूद भी रोडवेज के सामने पड़ी फुटपाथ पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर बस अड्डे में शामिल कर लिया गया है जिसे देखने वाला कोई भी प्रशासनिक अमला नही है,अब सवाल उठता है कि देश मे लागू सभी कानूनों का पालन करना केवल देश नागरिकों का ही कर्तव्य है और इन नियमों की धज्जियां उड़ाने के लिये सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं को पूरी तरह से छूट दे दी गयी है।प्रदेश सहित जिले का यदि सर्वे किया जाये तो ये आसानी से देखा जा रहा है कि बिजली विभाग हो या पुलिस विभाग या नगर पालिका ये सभी विभाग नियमों को ताक पर रख कर जब चाहतें हैं और जहां चाहते हैं ट्रांसफार्मर स्थापित कर देते हैं या सड़कों पर खम्बे व स्ट्रीट लाइट लगा देते हैं या फिर सरकारी जमीन हो या स्कूल उसपर चौकी का निर्माण करा दिया जाता है और वहीं जनता जनार्दन अपनी दुकान के आगे एक फिट बढ़ कर अपना कारोबार करने लगता है तो इसी प्रशासन को वह अतिक्रमण दिखाई देता है और उसकी दुकान उजाड़ दी जाती है।ये एक ज्वलन्त और गम्भीर विषय है जिस पर जनता के साथ साथ शासन और प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है और हर हाल में सभी को कानून के दायरे में रह कर उसका पालन करना व कराना चाहिए जो एक स्वच्छ लोक तंत्र की आधारशिला है।धन्यवाद……..