बहराइच की कांग्रेस प्रत्याशी ने दिया विवादित बयान,कहा देश के चौकीदार की निगरानी में देश का अरबों रुपया पहुंच गया विदेश……
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- भारतीय जनता पार्टी से मुंह मोड़ कर कांग्रेस का दामन थामने वाली बहराइच की पूर्व भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले ने कहा कि बीजेपी दलितों और पिछड़ों की पार्टी नहीं है ये बल्कि पूजी पतियों की पार्टी है। बीजेपी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में केवल पूंजीपतियों को ही लाभ मिल है और वही लोग आगे बढ़े हैं, बल्कि गरीब मजदूर और किसानों का कोई फायदा नहीं हुआ है और न ही उन्हें कोई कोई लाभ न पहुंचा है।कल तक बिना पानी पिये भाजपा प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के कसीदे पढ़ने वाली पूर्व सांसद ने प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को देश विरोधी प्रधान मंत्री बताया है जो अपने फायदे के लिये देश व संविधान से गद्दारी करते हुये उसे समाप्त करने पर आमादा है।उन्होंने स्प्ष्ट शब्दों में कहा कि देश की जनता को अगर संविधान की रक्षा करना है और इस देश में लोकतंत्र को बचाये रखना है तो 2019 के चुनाव में भाजपा को सत्ता से दूर रखना पड़ेगा। कुम्भ, मन्दिर और पुजारियों का विरोध करने वाली फायर ब्राण्ड पूर्व सांसद सावित्री बाई फुले ने अपने चुनाव प्रचार की शुरूवात सैय्यद सालर मसूद गाज़ी की दरगाह और पांडव कालीन सिद्धनाथ मन्दिर में मत्था टेक कर की, इस बाबत पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं भारत के संविधान पर विश्वास करती हूँ, भारत का संविधान धर्म निरपेक्ष संविधान है, भारत के संविधान का सम्मान करते हुए कल मैं दरगाह और आज मन्दिर गई।उन्होंने प्रधानमंत्री पर व्यंग कसते हुए कहा कि देश के चौकीदार पर से देश की जनता का विश्वास उठ चुका है और उनके शासनकाल में ही भारत का अरबों रूपया विदेश चला गया। देश का चौकीदार पहरेदारी पहरेदारी करता रहा।उन्होंने आगे कहा कि बीते चुनाव में जहाँ देश का गरीब, मज़दूर, किसान को ये आशा थी कि गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बनेगा तो हमारा देश विकास की ऊंचाइयों को पहुंचेगा और हम आगे बढ़ेंगे, देश में महंगाई कम होगी, देश में भ्र्ष्टाचार खत्म होगा। लेकिन नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ऐसा कुछ भी नही हुआ है बल्कि मंहगाई आसमान पर पहुंच गई ,मुल्क में भरस्टाचार का बोलबाला हो गया और बड़े लोग बड़े होते गए हैं गरीब, पिछड़ा आदिवासी गरीब होते गए, हमारा किसान आज भी भुखमरी का शिकार है।