28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

बहराइच की चुनावी बयार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दी हवा,जिले में सम्पन्न होने वाली पहली जनसभा के जरिये विपक्ष पर साधा निशाना…..

बहराइच की चुनावी बयार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दी हवा,जिले में सम्पन्न होने वाली पहली जनसभा के जरिये विपक्ष पर साधा निशाना…..

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- प्रदेश के उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बहराइच की चुनावी बयार को दी हवा,जिले के मोतीपुर में एक जन सभा को सम्बोधित करते हुए केशव मौर्या ने शुरुआत करते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है के अबकी बार हम 73 के पार होगे।उन्होंने कहा कि इससे पहले जो सरकारें रहीं थी उन्होने विकास की ओर नज़र तक नहीं किया, लेकिन जब एक गरीब का बेटा चाय बेचने वाला प्रधामन्त्री बना तो गरीबो का विकास उसकी प्राथमिकता बन गयी,मोदी जी ने किसानो को किसान भत्ता देने का काम किया अगर कांग्रेस सपा बसपा की सरकार होती तो वो जब 6000 भेजते हैं तो यहाँ आपको 900 रुपया मिलता.इस चुनाव में विपक्षियों का मुद्दा न विकास है न रोज़गार है न ही गरीबों का कल्याण बल्कि सारे केसारे मोदी हटाव की प्रतियोगिता कर रहे हैं।आज हमारी सरकार ने पुरे देश में सड़कें बनवाई है सपा बसपा कांग्रेस के समय में सड़कें कागज़ पर बनती थी अखिलेश जी के समय में हाईवे बने लेकिन गावों से हाईवे तक की सड़क नज़र नहीं आई इससे पहले जितने पैसों में सड़कें बनती थी आज उससे 25% कम पैसो में सड़कें बन रही हैं.
डिप्टी सीएम ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जुबानी तीर छोड़ते हुए कहा कि राहुल गांधी जी आपके पुरखों ने आजतक किसानो को 6 रुपया तक नहीं दिया आप अगर गांधी परिवार में पैदा न होते तो आज आप कांग्रेस के अध्यक्ष न होते.उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र को देश को बर्बाद करने वाला पुलिंदा बताया.घोषणापत्र को देख के लगता है की जैसे पकिस्तान ने इस घोषणापत्र को बनाया है क्योंकि आतंकी जो चाहते हैं वही इनके घोषणा पत्र में दिखाई दे रहा है।मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुए डिप्टी सीएम ने अपने सम्बोधन में कांग्रेस के अलावा सपा बसपा सहित सभी विपक्षियों को जमकर लताड़ लगाईं और जनता को अबकी बार 73 बार का नारा दिया। उन्होंने राहुल गांधी को झूठ बोलने की आटोमेटिक फैक्ट्री बताया उन्होंने कहा की बेल पर घूमने वालो जेल जाने की तैयारी कर लो क्योंकि मोदी फिर से आने वाले हैं. भ्रष्टाचार जिनका पेशा है उन्होंने कभी सोचा नहीं था की उनकी जांच भी होगी लेकिन आज मोदी जी के राज में उनको जमानत पर घूमना पड़ रहा है मैं तो समझता हूँ भ्रष्टाचारियों की संख्या इतनी है की तिहाड़ जेल भी छोटी पड़ जायेगी लेकिन सभी भ्रष्टाचारी को मोदी जी जेल भेजने का काम करेंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें