बहराइच की तेजतर्रार महिला थाना प्रभारी मंजू पांडे ने महामारी के बचाव से लेकर महिलाओं की मदद तक कई ऐसे कार्य पूर्व मैं कर चुकी है जो तारीफ के काबिल है आज भी थाना प्रभारी मंजू पांडे ने एक ऐसा कार्य किया जिससे उनकी दरियादिली साफ नजर आ रही है
आज दिनांक 11- 6-2021 को एक महिला जिसका नाम कहकशा पत्नी साबिल निवासी मोहल्ला नाज़िर पुरा कोतवाली नगर की रहने वाली हैअपने पति से पीड़ित होकर अपने पति की शिकायत दर्ज कराने महिला थाने आई थी जिसका आरोप था कि उसका पति उसे खाने दवा इलाज का खर्च नहीं देता है और मांगने पर उसे मारता पीटता है ,उसकी गोद में एक छोटा बच्चा था
पूछताछ के दरमियान महिला थाना प्रभारी मंजू पांडे ने देखा की बच्चा काफी बीमार है थाना प्रभारी मंजू पांडे ने सारे कार्य को छोड़कर सर्वप्रथम खुद बच्चे को अपने साथ उपचार के लिए हॉस्पिटल ले गई और बच्चे की दवा इलाज का खर्च उन्होंने स्वयं अपने पास से किया और पीड़ित महिला को पूरी मदद करने का भरोसा दिलाया
पीड़िता ने भी थाना प्रभारी मंजू पांडे का बहुत आभार व्यक्त किया और उनको धन्यवाद दिया ! ?