आधिकारिक पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस अधीक्षक ने सोमवार शाम शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कोरोना महामारी को लेकर लगाए गए लाकडाउन का निरीक्षण करने व लोगों को जागरूक करने के लिए पैदल गश्त पर निकली थीं। इसी बीच उन्हें शहर की जीआईसी चौकी के प्रभारी प्रेम चंद यादव बिना मास्क लगाये दिखाई पड़ गये।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी यादव पर कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन हाजिर कर दिया। चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करने को लेकर पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से कहा, “हमें समाज को यह एहसास दिलाना है कि महामारी से लड़ने के लिए पुलिस जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। पुलिस को अनुशासन का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में यदि हम ही प्रोटोकाल नहीं मानें और कानून तोड़ें तो समाज के समक्ष पुलिस की छवि को लेकर गलत संदेश जाएगा !