28 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

बहराइच की ज़कात फाउंडेशन ने कौम के गरीब लोगों को रोजगार के लिये दी आर्थिक मदद,,,,,,,,

हक़ीक़ते इस्लाम ज़क़ात फउंडेशन ने की ग़रीब लोगो को रोज़गार से लगाने के लिये दी माली मदद,,,,,,,,
बहराइच : (अब्दुल अजीज) NOI :-स्थानीय मुस्लिम सामाजिक संस्था हकीकत इस्लाम ज़कात फाउंडेशन की जानिब से  हर साल की तरह इस साल भी रविवार को नगर पालिका सभागार में एक  कार्यक्रम आयोजीत कर मुस्लिम समाज के गरीब परिवारों को माली मदद मुहैया कराकर उन्हें खुद का अपना कारोबार चलाने के लिए प्रोत्साहित किया गया, जिसमें फाउंडेशन की तरफ से इकट्ठा की गई ज़कात के पैसे से लोगो को रोज़गार दिलाने में मदद की गई।इस अवसर पर 17 लोगो को रोज़गार करने में मदद की गयी जिनमे 6 औरतो को सिलाई मशीन दी गई, जिससे वो घर पर सिलाई करके अपना जीवन यापन कर सके और खुद अपने पैरों पर खड़ी हो सके। फाउंडेशन ने कई लोगो को परचून की दूकान खोलने के लिए व कई लोगो को और दुसरे रोज़गार करने के लिए 20 हज़ार व 10 हज़ार के चेक दे कर मदद की वही। कुछ लोगो को हाथ का रिक्शा व ठेलिया भी दी गई जिससे लोग रोज़गार कर सके ।


इस मौके पर हक़ीक़ते इस्लाम ज़क़ात फाउंडेशन के सदर सय्यद राशिद अतहर ने लोगो से इस काम में ज़्यादा से ज़्यादा हिस्सा लेने की बात कही कार्यक्रम में पहुँचे मुख्य अतिथि हाजी बश्शु, जमाल अज़हर ,अब्दुल्ला खाँ ,जमील अहमद एड्वोकेट ,मारूफ खाँ के हाथों से ग़रीब लोगो को चेक व रूपये दिए गए।

फाउंडेशन के कार्यक्रम में शहर के बहुत से लोगो ने हिस्सा लिया कार्यक्रम में फाउंडेशन के सदर सय्यद राशिद अतहर ,नायब सदर हारिस ज़फर,खजांची रईस अहमद,सचिव मो एज़ाज़ खाँ ,  अतहर अली सिद्दीकी ,मीडिया प्रभारी सय्यद तारिक़ अहमद, असद जावेद शक़ील अहमद ,मो0 माज़ ,मो इम्तियाज़,फरीद अहमद,सईद जीनत वगैरह मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें