28 C
Lucknow
Tuesday, October 8, 2024

बहराइच के इंदिरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया ओलम्पिक डे

एजाज अली ब्यूरो चीफ न्यूज़ वन इंडिया बहराइच

सैफअली व शफीउल्लाह की रिपोर्ट

टोक्यो ओलम्पिक -2020 हेतु रोड टू टोक्यो क्यूज़ का आयोजन दि० 23 जून 2021 से 22 जुलाई 2021 तक किये जाने हेतु खेल निदेशालय उ० प्र० लखनऊ द्वारा निर्देशित किया गया ।

ज्ञात हो कि ओलम्पिक की शुरुआत 2020 में ही होनी थी लेकिन कोरोना काल की वजह से निरस्त हो गया था जिसका आयोजन 2021 में 23 जुलाई से 8 अगस्त तक टोक्यो में होना है ।इसी उपलक्ष्य में आज दि० 2 जुलाई 2021 को बहराइच के इंदिरा स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्यूज़ के अंतर्गत सेल्फी पॉइन्ट का आयोजन क्रीडा अधिकारी ए. आर. अंसारी द्वारा कराया गया । जिसमें हर खेल के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और खिलाड़ियों ने ओलम्पिक डे के शुभारंभ पर यह संकल्प लिया कि हर सम्भव मेहनत व प्रयास करेंगे गोल्ड मेडल लाने के लिए जिससे वे अपने देश का नाम रौशन कर सके ।

इस मौके पर क्रीड़ा अधिकारी ए. आर. अंसारी ने सारे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और मेहनत करने की प्रेरणा दी ।

इस मौके पर क्रीड़ा अधिकारी ए . आर . अंसारी तथा जनपद के वरिष्ठ खिलाड़ियों सरजीत सिंह , इसरार अली , एजाज अली जद्दु , हक़ीक़ अली ,राकेश सिंह ,महफूज़ रियाज़ , अय्यूब शाह , जावेदुर्रह्मान , अमित श्रीवास्तव , अनिल जायसवाल साकिर अली , सागर आर्या ,हमजा , नित्या व अन्य तथा ताइक्वांडो ,बॉक्सिंग , तीरदांजी ,हॉकी ,तैराकी , क्रिकेट , फुटबॉल के खिलाड़ियों द्वारा कोविड -19 से सम्बंधित दिशा निर्देशो का पालन करते हुऐ सल्फी पॉइन्ट पर बढ़चढ़ कर सेल्फी ली गयी

 

 

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें