ऊर्जा भवन” में शिफ्ट हुआ विधुत कार्यालय…….
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- विधुत कार्यालय को मिला नवीन ऊर्जा भवन,और इस नवीन ऊर्जा भवन का उद्धघाटन जिले के अधीक्षण अभियंता विधुत सी पी यादव द्वारा सम्पन्न किया गया , इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता विधुत वितरण खण्ड प्रथम मुकेश बाबू तथा विधुत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे,इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए अधिशासी अभियन्ता विधुत मुकेश बाबू ने बताया के अधिशासी अभियन्ता,विधुत वितरण खण्ड- प्रथम बहराइच और तृतीय कैंसरगंज का कार्यालय पूर्व भवन से स्थानान्तरित होकर नवीन भवन “ऊर्जा भवन” रेलवे माल गोदाम रोड निकट बहराइच रेलवे स्टेशन पर संचालित किया जा रहा है उन्होंने ये भी बताया कि ऊर्जा भवन के भू-तल पर विधुत वितरण खण्ड- प्रथम बहराइच तथा प्रथम तल पर विधुत वितरण खण्ड तृतीय, कैसरगंज का कार्य किया जाएगा।