,स्थानीय गेंद घर मे 4 मई को सम्बोधित करेंगे एक चुनावी जनसभा को,,,,सपा की इस जंग को फतह करने के प्रयास में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने भी बहराइच में डेरा जमाया,,,,,, सभी की निगाहें प्रचार के आखिरी समय मे होने वाली इस सभा के जरिये अखिलेश के सम्बोधन पर टिकी हुई हैं और ये माना जा रहा है कि ये मुकाबला अभी काफी रोचक मोड़ लेता दिखाई पड़ रहा है