बहराइच के जय और वीरू ने पेश किया अपनी प्रशासनिक कार्य कुशलता का प्रमाण,जिले भर में शांति पूर्वक सम्पन्न हो गये सभी त्यौहार,प्रशासन ने ली राहत की सांस,जिले में चारों ओर हो रही डी एम और एस पी की वाहवाही……..
बहराइच : (NOI):- दुर्गा पूजा और प्रतिमा विसर्जन के लिये अति संवेदनशील माने जाने वाले बहराइच जनपद में यहां के प्रशासन की बेहतरीन प्रशासनिक कार्य क्षमता के प्रणाम स्वरूप यहां दुर्गा पूजा,प्रतिमा विसर्जन और मोहर्रम पूरी शांति के साथ सम्पन्न हो गये।इन त्यौहारों को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये अपनी घनिष्ट मित्रता के लिये जय और वीरू के उदाहरण के रूप में जनता में मशहूर जिलाधिकारी शम्भु कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ने दिन रात एक कर दिया और अपनी बेहतर कार्य कुशलता व नेतृत्व का परिचय देते हुये इन संवेदनशील त्यौहारों को बड़ी
खूबसूरती के साथ शांति पूर्वक सम्पन्न करा कर जनता की वाहवाही लूट रहे हैं।वैसे इन दोनों अफसरों के लिये बहराइच जनपद किसी चुनौती से कम नही रहा है।इनके बहराइच आगमन के बाद ही विधानसभा चुनाव घोषित हो गये उसके बाद तमाम प्रशासनिक अव्यवस्थाओं के बीच इन्होंने एकजुटता के साथ आपसी ताल मिला कर जनपद की बड़ी से बड़ी समस्याओं को सुझाने में काफी सफलता हासिल की थी और इसी के साथ जनसामान्य के लिये शांति व्यवस्था को लेकर काफी संवेदनशील माने जाने वाले मोहर्रम और दुर्गा पूजा जैसे पर्वों को बड़ी ही कुशलता के साथ शांति पूर्वक सम्पन्न करा दिया।इस कार्य के लिये इन अधिकारियों को काफी मेहनत करनी पड़ी और अपने दिनचर्या में बदलाव कर अपने ए सी चेम्बरों से विरत हो कर शहर की गलियों से लेकर ग्रामीण अंचलों के गांव गांव का भर्मण कर लोगों से सीधा संवाद कर उन्हें शांति पूर्वक त्योहार
सम्पादित कराने के लिये प्रेरित किया और इसके लिये उनके अपने अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी भरपूर सहयोग प्रदान कर उनके मंसूबों को कामियाब बना दिया।जिले की कानून व्यवस्था और उत्क्रष्ट पुलिसिंग के लिये जहां पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर और उनकी पूरी तीन इस सफलता के लिये बधाई की पात्र मानी जा रही है वही जिलाधिकारी शम्भु कुमार और उनका प्रशासनिक अमला भी इस बधाई के लिये बराबर के हकदार हैं।इस पर्व को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये इन दोनों मित्र अधिकारियों ने अकेले विसर्जन वाले दिन लगभग एक दर्जन स्थानों पर उपस्थित रहकर प्रतिमा विसर्जन को सकुशल सम्पन्न कराया और शाम को इस
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण माना जाने वाला शहर के महा विसर्जन के दौरान झिंगहा घाट और घण्टा घर चौराहे पर कैम्प करके शुरू से लेकर आखिर तक उपस्थित रहते हुये अपने अधीनस्थों के मनोबल बढाते रहे।विसर्जन कार्यक्रम में पैदा होने वाली किसी भी अनहोनी से निपटने के लिये प्रशासन की ओर से अतिरिक्त सुरक्षा बलों की व्यवस्था की गई तो और जिले में सम्पन्न हो रहे इस महा विसर्जन कार्यक्रम पर अपनी पैनी नजर रखने के लिये विशेष कन्ट्रोल रूम बनाया गया था और पूरे जिले में ड्रोन कैमरे लगाये गये थे,और कन्ट्रोल रूम में ये दोनों अधिकारी समय समय पर उपस्थित होकर स्थिति का जायज़ा लेते
रहे,लेकिन एक जो खास बात रही वह ये कि दुर्गा पूजा महा समिति और प्रशासन के बीच पूर्व में हुई बैठक में समिति की ओर से प्रशासन को पूर्ण सहयोग करने का आशवासन दिया गया था लेकिन महा समिति ने अपने आशवासन के बावजूद खरे नही उतरे और डी जे के इस्तेमाल को प्रतिबंधित किये जाने के बावजूद जुलूस में खुल कर हाई पावर डी जे का इस्तेमाल किया गया लेकिन फिर भी जुलूस को व्यवस्थित रखने के लिये और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये प्रशासन ने सबकुछ देखते हुये इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही की और पूरी शांति के साथ इसे मुकम्मल करा दिया जो प्रशासन के सराहनीय कार्यों में शुमार किया जा रहा है।