28 C
Lucknow
Tuesday, December 10, 2024

बहराइच के झिंगहा घाट के पास हुआ एक बड़ा सड़क हादसा,बस की ठोकर से एक लड़की की हुई मौत,गुस्साये ग्रामीणों ने की तोड़ फोड़ व हंगामा,बस को किया आग के हवाले……….

बहराइच के झिंगहा घाट के पास हुआ एक बड़ा सड़क हादसा,बस की ठोकर से एक लड़की की हुई मौत,गुस्साये ग्रामीणों ने की तोड़ फोड़ व हंगामा,बस को किया आग के हवाले……….​बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़)NOI :- जनपद के थाना रामगाँव इलाके के बहराइच-नानपारा मार्ग स्थित झिंगहा घाट के पास अभी कुछ देर पहले हुयी सड़क दुर्घटना में पास के गाँव बिशुहरी निवासी राजकुमार की नाबालिग पुत्री चांदनी की एक प्राइवेट बस से टकरा कर घायल होने से मौत हो गयी है जिससे आक्रोशित परिजनों और गाँव वालों ने बस में तोड़फोड़ कर उसे आग के हवाले कर दिया है।
​सूचना पर पहुंची चार थानों की पुलिस ने लोगों को खदेड़ दिया गया और फायर की गाडी की कोशिसों से आग पर काबू पाया जा सका वहीँ मृतक के भाई दिलीप ने आरोप लगाया है कि पुलिस उलटे उसी के पिता को पकड़ कर ले गयी है।जानकारी के मुताबिक़ आज रात को लगभग 8 बजे बहराइच से नानपारा जा रही स्थानीय जायसवाल ट्रेवल्स की यात्री बस BR-15,P-5588 ने झिंगहा घाट के उस पार सामने जा रहे एक स्कूटर सवार को पीछे से ठोकर मार दी जिसके नतीजे में स्कूटर पर सवार क्षेत्र के ही बिशुहरी निवासी राजकुमार घायल हो गये जबकि स्कूटर पर उसके साथ बैठी उसकी नाबालिग पुत्री चाँदनी की गम्भीर रूप से घायल हो जाने की दशा में मौके पर ही मौत हो गयी।
​इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये और उक्त बस व पास में खड़ी दूसरी अन्य बसों में तोड़ फोड़ करते हुये उन्हें आग के हवाले कर दिया।इस तोड़ फोड़ व आगजनी से बस बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गयी है इसके आलावा दो अन्य बसों में भी तोड़ फोड़ कर उन्हें भी नुक्सान पहुंचाया गया है।इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल के आलावा फायर सर्विस की भी दो गाड़ियों वहां पहुंच गयी जिनके प्रयासों से आग को काबू में किया जा सका।बताया जाता है कि इस हादसे के बाद बस चालक व उसका स्टाफ गाडी छोड़ कर फरार हो गया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें