बहराइच के थाना फखरपुर अंतर्गत माधवपुर में शादी में शिरकत करने आई गोण्डा निवासिनी एक छः साल की बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है,इस सम्बंध में युवक को उसके घर से बच्ची समेत बरामद किया गया है जिसकी कस्बा वालों ने जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर फ़िया है।पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने मौके का मुआयना कर कठोरतम कार्यवाही किये जाने का परिजनों को आशवासन दिया है।