बहराइच के नवागत पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने किया पद भार ग्रहण…….
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने जिला मुख्यालय पहुंच कर आज अपना नया पदभार ग्रहण कर लिया है,श्री ग्रोवर की स्वतंत्र रूप से किसी जिले की ये पहली कमान है,इससे पूर्व वह नोएडा में ट्रेनी आई पी एस की हैसियत से अपर पुलिस अधीक्षक और लखनऊ के एस पी ग्रामीण के पद कार्य करते हुए बहराइच में एक नई चुनौती के साथ अपनी पाली की शुरुआत करने जा रहे हैं।याद रहे कि बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान जिले खैराबाज़ार सहित कई स्थानों कर साम्प्रदायिक तनाव पैदा हो गये थे जिसे संभाल पाने में नाकाम रहे पुलिस अधीक्षक सभाराज और थानाध्यक्ष बौंडी को शासन के निर्देश पर स्थानांतरित किया गया है और लोगों में अब ये विश्वास जगने लगा है कि नवागत पुलिस अधीक्षक के आगमन से क्षेत्र जल्द ही अमन चैन बहाल हो जायेगा।खैराबाज़ार में अभी भारी पुलिस बल तैनात है और एक समुदाय विशेष अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हुए जिलाधिकारी से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगा चुकी है लेकिन फिर भी पुलिस की मौजूदगी में हो रही छुट पुट वारदातें पुलिसिया कार्यवाही पर सवालिया निशान लगा रहे हैं।