बहराइच के नव निर्मित मेडिकल कालेज के पहले शिक्षा सत्र का हुआ शुभारम्भ,स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में जनपद के लिए ऐतिहासिक है आज का दिन: अनुपमा जायसवाल…….
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बहराइच में 100 छात्र-छात्राओं के शिक्षण सत्र का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रदेश की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास, पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एम0ओ0एस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, जिलाधिकारी शम्भु कुमार, महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अनिल के. साहनी, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. डी.के. सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, राज्यमंत्री के प्रतिनिधि शिवम जायसवाल, विधायक पयागपुर के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, भाजपा के जिला मंत्री जय प्रकाश शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक, महाविद्यालय का शिक्षण स्टाफ तथा प्रथम बैच के विद्यार्थीगण मौजूद रहे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रीमती जायसवाल ने आकांक्षात्मक जनपद बहराइच को चिकित्सा विश्वविद्यालय जैसा अमूल्य उपहार देने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज जनपद के लिए एक ऐसी सौगात है शायद जिसकी कल्पना जनपदवासियों ने भी नहीं की होगी। उन्होंने कहा कि एम.बी.बी.एस. के छात्र-छात्राओं के शिक्षण सत्र का श्रीगणेश होते ही आज का दिन जनपद के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया है।
कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं को एक शिक्षिका की भांति सम्बोधित करते हुए श्रीमती जासयवाल ने सभी का जनपद की पावन भूमि पर स्वागत करते हुए ईश्वर से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं का आहवान किया कि एकाग्रचित मन से मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर जनता जनार्दन को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के स्वस्थ भारत के सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी आप जैसे युवाओं के कांधों पर है।
श्रीमती जायसवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार के सहयोग से निर्मित मेडिकल काॅलेज की स्थापना से जनपदवासियों को उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने के लिए लखनऊ या अन्य दूसरे शहरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। मेडिकल कालेज की स्थापना से जहाॅ एक ओर जनपद ही नहीं बल्कि आसपास के जनपदों के न जाने कितने लोगों की जिन्दगियाॅ बचेंगी वहीं दूसरी ओर बहराइच व आस पास के जिलों गोण्डा बलरामपुर, श्रावस्ती के ऐसे छात्र जो मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं नीट के माध्यम से मेरिट के आधार पर चयनित होकर अपने जनपद के ही मेडिकल काॅलेज में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे।
राज्य मंत्री श्रीमती जायसवाल ने कहा कि अभी तक गम्भीर रूप से ग्रसित मरीजों को इलाज के लिए दूसरे जनपद ले जाना पड़ता था जिसके कारण कितने ही मरीज़ों की साॅसंे बीच रास्ते में ही थम जाती थीं। परन्तु अत्याधुनिक सुविधाओं व संसाधनों से लैस मेडिकल कालेज की स्थापना हो जाने से भविष्य में लोगों को उच्चतम स्वास्थ्य सेवाएं जनपद में सुलभ होंगी। इससे न जाने कितने लोगों की जान बचेगी बल्कि जनपद के स्वास्थ्य सम्बन्धित सूचकांकों में बेहतरी आयेगी।
श्रीमती जायसवाल ने जिलाधिकारी, मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, कालेज के शिक्षण स्टाफ को इस अवसर के लिए बधाई देते हुए आहवान किया कि एक टीम भावना के साथ कार्य करते हुए आकांक्षात्मक जनपद बहराइच को जन स्वास्थ्य के क्षेत्र में उच्चतम स्तर पर ले जाने का प्रयास करें। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि मेडिकल कालेज की स्थापना से जनपदवासियों को बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं प्राप्त होगी।
जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सहित मौजूद सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यह दिन जनपद के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। श्री कुमार ने मेडिकल कालेज के प्रथम सत्र के चयनित छात्र-छात्राओं से कहा कि प्रथम बैच के स्टूडेन्ट होने के नाते आप लोगों का नाम भी इतिहास में दर्ज हो गया। उन्होंने कहा कि प्रथम बैच के छात्र होने के नाते आपकी यह जिम्मेदारी है कि क्लास रूम से लेकर हास्टल तथा समूचे परिसर एवं जनपद के लिए ऊॅचे आदर्श स्थापित करें, जिससे आपके बाद आने वाले छात्र भी उनका अनुसरण कर सकें। उन्होंने आश्वस्त किया कि शासन की मंशानुरूप मेडिकल कालेज का संचालन सुनिश्चित कराया जायेगा। कार्यक्रम को मुख्य चिकित्साधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने भी सम्बोधित किया जबकि कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्य ने धन्यवाद ज्ञापित