जितेन्द्र सिंह (विकास) न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा
बहराइच। भयंकर शीतलहर एवं ठंड को देखते हुए कस्बा बाबागंज के पारले जी बिस्किट डिस्ट्रीब्यूटर व प्रसिद्ध व्यवसायी समाजसेवी अकील अहमद उर्फ नन्हे के द्वारा क्षेत्र के साठ निर्धन विकलांगों, महिलाओ व बुजुर्गों को निशुल्क रजाइयो का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा व विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी नानपारा अरुण चंद्र राव रहे। कार्यक्रम का संचालन आदर्श समाज सेवा समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शकील अहमद कुरैशी ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी नानपारा ने कहा कि ऐसे समाज सेवा का कार्य ही इंसान को महापुरुष की श्रेणी में लाता है। सभी क्षेत्रवासियों को ऐसे पुनीत कार्यों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी नानपारा अरुण चंद्र राव ने कहा कि हमारा देश सभी धर्मों का संगम है। देश में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति यहाँ का नागरिक है और सभी का दायित्व है की यहाँ की एकता अखंडता व भाईचारा बनाये रखें। सीओ नानपारा ने सीएए बिल के बारे में भी विस्तृत जानकारी देते हुये कहा की इससे किसी का कहीं से भी अहित नही हो रहा। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों का कार्यक्रम आयोजक नन्हे उर्फ शकील अहमद द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तत्पश्चात रजाई वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सोरहिया के ग्राम सोरहिया, रामगढ़ी, तकिया, गनेशपुर, बीरपुर, बाबागंज सहित क्षेत्र के दर्जनों गांव के 60 निराश्रित महिलाओं एवं पुरुषों को निशुल्क रजाई वितरित की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से थाना रूपईडीहा प्रभारी निरीक्षक मनीष पांडेय, बाबागंज चौकी प्रभारी सोमपाल गंगवार, आनंद पाठक, भाजपा नेता रमेश अमलानी, अंबिका प्रसाद पाठक, जगमोहन शर्मा, जगराम वर्मा, रईस अहमद उर्फ ड्राइवर, मोहम्मद यासीन उर्फ साहिल,मोहम्मद जिब्राइल उर्फ राजा, धनीराम वर्मा, पूर्व प्रधान लालजी ठेकेदार, कोटेदार ओरीलाल गौतम, लायक हुसैन,दिलावर हुसैन, संतोष गुप्ता, पप्पू गुप्ता,बद्री सिंह सहित तमाम क्षेत्रीय समाजसेवी लोग मौजूद रहे।