बहराइच शहर के बहुचर्चित राणी सती श्याम मन्दिर चोरी का पुलिस ने किया खुलासा,एक अभियुक्त आया पकड़ में,जेल में रची गई थी श्याम मन्दिर चोरी की साजिश……..
बहराइच:(अब्दुल अजीज)NOI:- बीते दिनों बहराइच के रेलवे स्टेशन के निकट स्थित राणी सती श्याम मन्दिर में हुई चोरी का पुलिस ने आखिरकार खुलासा कर एक अभियुक्त को जेल रवाना कर दिया है।इस बात की जानकारी आज पुलिस अधीक्षक जुगल किशोर ने एक प्रेस वार्ता के दौरान उक्त चोरी में पकड़े गये चोर की कार्य शैली और चोरी की घटना को कैसे अंजाम दिया गया,की जानकारी पत्रकारों को देते हुये बताया कि इस चोरी की योजना अपराधियों द्वारा जेल में बंद रहते हुये रची गयी थी जिसके अंतर्गत चोरी करने वाले 3 में से 1सीजर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस चोरी में पाँच अभियुक्तों के शामिल होने की जानकारी मिली है जिसके मुताबिक घटना में सामिल अभियुकतों में से एक को पकड़ लिया गया है और 4 अभी भी फरार हैं।सूत्रों के मुताबिक नगरीय क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास स्थित श्याम बाबा मंदिर से बीती 14 तारीख लाखो की चोरी हो गयी थी जिसमें दानपात्र में रखी नकदी के अलावा देवी माँ के कीमती सोने चांदी के जेवरात चोरी चले गये थे।इस घटना ने सहर भर में हड़कम्प्प मचा दिया था और अपराधियो के चेहरे मन्दिर के सी सी टी वी कैमरों ने कैद हो जाने के बाद भी क्षेत्रीय पुलिस चोरों का सुराग नही लगा पायी थी जिसे लेकर श्रद्धलुओं में काफी रोष और क्रोध भी बरपा हो गया था,यही नही इस चोरी के खुलासे के लिए प्रदेश की बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल ने भी घटना स्थल का दौरा कर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये थे लेकिन सी सी टी वी फुटेज मिलने के बाद भी कोई कार्यवाही जब परवान नही चढ़ सकी तो लोगों ने आंदोलन का रास्ता अपनाते हुए सड़कों पर उतर आये और ऐसी हालत में पुलिस अधीक्षक जुगल किशोर ने एक टीम गठित कर चोरों की धरपकड़ के लिये मोर्चा खुलवा दिया और उसी अभियान के तहत आज 10 दिन बाद उसी सी सी फुटेज के आधार पर एक अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया।पुलिस द्वारा पकड़े गये चोर अनुज कश्यप पुत्र उमेश कश्यप निवासी ग्राम लौकिहा थाना खैरीघाट बहराइच के पास से ताला काटने का कटर और 10220 रुपय सहित मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया है तथा चोर अनुज कश्यप को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के मुखिया थानां दरगाह के प्रभारी आर0 पी0 यादव ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड भी है इनके खिलाफ थानां कोतवाली देहात में तीन मुकदमे दर्ज है तथा इससे पूछताछ कर अन्य सभी चोरो को भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।श्याम
मन्दिर चोरी का पुलिस ने इस तरह खुलासा कर स्वयं की पीठ भले ही थपथपा ली हो लेकिन जनता और श्रधालुओं का संशय अभी भी बरकरार है।उनका मानना है कि जब पुलिस को चोरों के गैंग और कौन कौन लोग इस चोरी की वारदात में शामिल थे,उन सभी की जानकारी मिल चुकी है तो ऐसे में मात्र एक अभियुक्त की ही गिरफ्तारी क्यों सामने आई है,वही दूसरी तरफ पुलिस ये भी तस्लीम कर रही है कि पकड़ा गया अभियुक्त एक शातिर अपराधी है जिसके ऊपर कई आपराधिक और चोरी के मुकदमे पंजिकृत हैं।ऐसे में इस अभियुक्त की गिरफ्तारी भी सन्देह के घेरे में मानी जा रही है जबकि पुलिस विभाग ने इस गुड़ वर्क्स के लिये दरगाह पुलिस की सराहना करते हुऐ पुरस्कृत करने का भी ऐलान किया है।