बहराइच के सोनू बंसल ट्रैवल एजेंसी पर रेलवे इंटेलिजेंस का छापा,अवैध रूप से हो रही रेलवे टिकट बुकिंग और कालाबाजारी के सम्बंध में गोरखपुर जोन की टीम ने की छापेमारी……..
रेल सेवा में टिकटों की आन लाइन बुकिंग और काला बाजारी के गोरखधंधे पा लगाम लगाने के लिये रेलवे प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही के संदर्भ में बहराइच के सोनू बंसल ट्रैवल एजेंसी पर रेलवे इंटेलिजेंस द्वारा की गई छापेमारी,अवैध रूप से हो रही रेलवे टिकटों की बुकिंग और कालाबाजारी के सम्बंध में गोरखपुर जोन की टीम ने विजिलेंस इंस्पेक्टर इश्तियाक अहमद खान के नेतृत्व में की छापेमारी,इस मौके पर उनके साथ इन्द्रजीत गुप्ता,रमन सिंह,एस पी चन्द्रा, विजय तवारी व लाल साहब आदि लोग मौजूद रहे।