NOI:भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान परिषद के खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से होने वाले निर्वाचन में 03 फरवरी 2017 को मतदान दिवस पर स्पेशल अवकाश स्वीकृत किये जाने का निर्देश जारी किया गया है। विशेष कार्याधिकारी चन्द्र मोहन मिश्रा द्वारा विधान परिषद के खण्ड स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य के सभी कर्मचारी जो विश्वविद्यालय स्नातक हैं, और जो स्नातक तथा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से होने वाले राज्य विधान परिषद के निर्वाचनों के बोनाफाइड मतदाता हैं, को मताधिकार के प्रयोग के लिए मतदान दिवस के दिन विशेष आकस्मिक अवकाश अनुमन्य किये जाने सम्बन्धी निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि गोरखपुर-फैज़ाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 03 फरवरी 2017 मतदान की तिथि निर्धारित है।