बहराइच,NOI।विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 को ध्यान में रखते हुए बहराइच जिले से चुनाव लड रहे उम्मीदवारों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक 14 फरवरी 2017 को शाम 4 बजे विकास भवन सभागार में रखी गई है।
यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी विद्या शंकर सिंह ने बताया कि सभी मा. प्रेक्षकों से भी उक्त बैठक में सम्मिलित होने का अनुरोध किया गया है। श्री सिंह ने बताया कि सभी रिटर्निंग आफिसर्स को भी निर्देश दिये गये है कि 13 फरवरी 2017 को निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित करते समय बैठक की सूचना से अवश्य अवगत कराते रहें। श्री सिंह ने बैठक में शामिल होने वालों से अनुरोध किया है कि सभी समय से बैठक में उपस्थित होने का कष्ट करें।