■ बहराइच के नवागत जिला क्रीड़ा अधिकारी होंगे नीरज मिश्रा !
■ नवागत जिला क्रीड़ा अधिकारी नीरज मिश्रा ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि खेल व प्रशिक्षण शिविरों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना होगा और हम हर संभव कोशिश करेंगे जिससे बहराइच में प्रशिक्षण की व्यवस्था दुरुस्त हो जाए और स्टेडियम खिलाड़ियों से हमेशा भरा रहे और हम यह भी प्रयास करेंगे की बहराइच के खिलाड़ी राष्ट्रीय और स्तर पर खेलें !
■ वंही बहराइच से स्थान्तरित हुए पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी ए0आर0 अन्सारी ने जिले वासियों को सन्देश देते हुए कहा खेल/स्पोर्ट्स के प्रति हमेशा रखें दिलचस्पी !
सूत्रों की माने तो_ ए0आर0 अंसारी ने लगभग 5 वर्ष बहराइच में खिलाड़ियों के पीछे बहुत मेहनत की पूरी कोशिश करते रहे की बहराइच के खिलाड़ी आगे निकले उन्होंने कई बड़े-बड़े स्टेट टूर्नामेंट भी कराएं और पूरा भरसक प्रयास किया खिलाड़ियों को किसी तरह की कोई असुविधा ना होने पाए आज उनके जाने से खिलाड़ियों के चेहरे उदास दिख रहे थे लेकिन इस मौके पर नए कीड़ा अधिकारी नीरज मिश्रा जी ने खिलाड़ियों को पूरा भरोसा दिलाया की वह अंसारी साहब की कमी महसूस नहीं होने देंगे !
■ इस अवसर पर स्पोर्ट्स से जुड़े सभी पदाधिकारी व सदस्यगण रहें मौजूद !