बहराइच डिपो पर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मनाया गया हस्ताक्षर कार्यक्रम और दिलाई गई शपथ…….
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-स्थानीय रोडवेज परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत ए आर एम मो0 इरफान के नेतृत्व में हस्ताक्षर कार्यक्रम और शतप्रतिशत मतदान करने और कराने की शपथ दिलाई गई।इस दौरान श्री इरफान ने लोकतंत्र के इस महा पर्व की सफलता के लिये लोगों में जागरूकता पैदा कर उसे कामियाब बनाने के लिये जन मानस की भागीदारी की शपथ दिलाई।इस मौके पर भारी संख्या में रोडवेज कर्मियों के अलावा विशेष रूप से स्टेशन इंचार्ज विनोद श्रीवास्तव,सीनियर फोर मैन राम सनेही,रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के शाखा अध्यक्ष मो0फहीम व अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।