एजाज अली ब्यूरो चीफ (न्यूज़ वन इंडिया बहराइच)
दिनांक 31 .01.2021 को जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसका उद्घाटन ब्लाक प्रमुख नगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अजीत प्रताप सिंह ने किया और डॉ0 प्रज्ञा त्रिपाठी ने बालिकाओं खिलाड़ियों को मेडल पहना कर सम्मानित किया डॉक्टर प्रज्ञा ने खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी ,,और अजीत प्रताप सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडलिस्ट बुशरा हाशमी और लोमान खान नानपारा पूर्व मे राष्ट्रीय स्तरीय पर स्वर्ण पदक हासिल कर चुके हैं
उनको शील्ड देकर अजीत प्रताप सिंह ने सम्मानित किया और कहा मै भी ताइक्वांडो प्लेयर रह चुका हूं इसलिए हमेशा से मेरी इच्छा रही है कि हमारे जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तरीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलें हमें यह देख कर बहुत खुशी हो रही है कि हमारे जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर में स्वर्ण पदक हासिल कर चुके हैं हमारा यह आशीर्वाद है कि हमारे जिले के ताइकांडो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले और जीत हासिल करें !
इस मौके पर बहराइच के ताइकांडो जन्मदाता गुरु मोहम्मद रईस अख्तर ने अजीत प्रताप सिंह को बुके देकर व गुरु रईस अख्तर की वाइफ ब्लैक बेल्ट परवीन अख्तर ने गेस्ट डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी को बुके देकर स्वागत किया और दोनों गेस्ट का स्वागत एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं के साथ किया !
इस मौके पर पदाधिकारियों (सचिव) इसरार अली (अध्यक्ष) एजाज अली (कोषा अध्यक्ष) राकेश गुप्ता सीनियर (रेफरी) आलोक सिंह ने बताया प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्टेडियम (15 गोल्ड मेडल )हासिल करके लिया