28 C
Lucknow
Friday, December 6, 2024

बहराइच नगर के बहुचर्चित बन्धन गेस्ट हाउस हत्या काण्ड का हुआ खुलासा,दो अभियुक्त गिरफ्तार,चुनावी राजनीति में हुई हत्या का खुलासा…..

बहराइच के बंधन गेस्ट हाउस में हुए नीतेश मिश्र उर्फ छोटू हत्या कांड का हुआ बड़ा खुलासा,
सेल्फी ने खोला हत्याकांड का राज

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- बीते 9 दिसम्बर 2017 को शहर के बंधन मैरिज हाल में एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे स्थानीय सिविल लाइन निवासी नीतेश मिश्र उर्फ छोटू को घायल होकर अचेतावस्था मे पाया गया था जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया गया था जहां इलाज के दौरान अस्पताल उनकी मृत्यु हो गई थी,शहर के बीचोबीच हुए इस सनसनी खेज हत्या काण्ड गुत्थी को सुलझाने के लिये पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर ने एक विशेष टीम गठित कर सी ओ सिटी अतुल यादव को इस हत्या काण्ड के खुलासे और जाँच की जिम्मेदारी सौंपी थी जिसे उन्होंने बखूबी निभाते हुये तत्परता से विवेचना करते हुए उनके नेतृत्व में कोतवाली नगर प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने अपने सहयोगी एस एस आई शशिभूषण पाण्डेय और टीम के साथ इस संदिग्ध हत्या कांड में शामिल 4 लोगों में से 2 अभियुक्त तारिक पुत्र कमर हुसैन निवासी रायपुर राजा व शाहिद पुत्र छक्कू निवासी छोटीबाजार को गिरफ्तार कर लिया है शेष 2 अभियुक्त को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया।इस बात की जानकारी देते हुये पुलिस अधीक्षक जुगल किशोर ने आज अपने कार्यालय पर आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस मामले में की गई विवेचना में यह बात भी सामने आई है कि चुनावी रंजिश को लेकर इस हत्याकांड की साजिश रची गई थी।बहरहाल पुलिस अभी भी गहनता से पड़ताल कर रही है और गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल रवाना कर दिया गया है।उन्होंने ये कहा कि जनपद की शांति व्यवस्था बनाये रखने और अपराधियों की धर पकड़ के मामले में किसी भी अपराधी को बख्शा नही जायेगा।अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाना और जिले में कानून का राज कायम करना मेरी प्राथमिकता है।
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें