स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर बहराइच की नगर पालिका को भले ही अवार्ड मिल गया हो लेकिन इस पालिका क्षेत्र के गली मोहल्लों में फैली गंदगी क्षेत्रीय सफाई कर्मियों और सभासदों की कार्य शैली को स्वयं उजागर कर रही है,जिसकी बानगी हम शहर के सलार गंज की दशा को देख सकते है जहां के नागरिक खुद इन बजबजाती नालियों को अपने हाथों से साफ करते पाये हैं।इसी तरह शहर के बीचों बीच स्थित मोहल्ला नाजिर पुरा में तो ये हाल की यदि किसी राहगीर ने नीचे जमीन की तरफ से अपनी आंख हटा दी तो वह आवारा घूम रहे जानवरों के मल से अपने पैर और कपड़े खराब कर लेते हैं और हमारा प्रशासन इन क्षेत्रों को अपने इलाकों में बेहतर सफाई का फर्जी प्रदर्शन दिखाने के नाम पर पुरस्कार से नवाजा भी जा चुका है