जितेंद्र सिंह (विकास सिंह) न्यूज़ इन इंडिया रिपोर्टर नानपारा
इसके बाद जिलाधिकारी का काफिला पहुंचा तहसील नानपारा तहसील में फाइलों का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी पहुंचे सीधे विकास खंड बलहा में ब्लाक में पुराने पेड़ों को देखकर जिलाधिकारी ने लगाई खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि पेड़ों को कटवाकर वहां पर नये पौधें लगवायें
इसके बाद जिलाधिकारी ने ब्लाक अनाधिकृत रूप से रह रहे लोगों से आवास खाली करवाने का दिया आदेश
जिलाधिकारी व सीडीओ ब्लाकों में गंदगी देखकर बिफरे इसके बाद खंड विकास अधिकारी से प्रश्न पूछा जिसका खंड विकास अधिकारी संतोष जनक उत्तर न दे पाने के कारण लगायी फटकार और हिदायत देते हुए कहा कि अपने कृया कलापों में लाये सुधार ब्लाक में अवैध रूप से कब्जे को लेकर एक हफ्ता का दिया समय
इसके बाद जिलाधिकारी सीधे पहुंचे सीएचसी नानपारा अधीक्षक डाक्टर चंद्रभान राम के द्वारा बताया गया कि ओपोडी में मरीजों की संख्या लगभग छः सौ के आसपास रहती है और दवाईयां सामान रुप से दी जाती है जिलाधिकारी महोदय शम्भु कुमार ने प्रभारी सीएमओ को निर्देश दिए कि जहां मरीजों की संख्या कम और जहां ज्यादा फिर दवाइयां बराबर इसलिए ज्यादा से जरुरी दवाइयां उपलब्ध करायें इस दौरान उपजिलाधिकारी नानपारा डाक्टर संतोष कुमार उपाध्याय क्षेत्राधिकारी अरुण चन्द्र द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा संजय कुमार सिंह भी रहे मौजूद