जितेंद्र सिंह (विकास) न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा
मिहिपुरवा/बहराइच। जिला बहराइच के कोतवाली नानपारा पुलिस ने धारा 366 मे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक नानपारा ओम प्रकाश चौहान के निर्देशन मे गठित एक टीम उप निरीक्षक दिनेश कुमार त्रिपाठी , नागेंद्र यादव ,महिला उप निरीक्षक कल्पना सिंह आदि द्वारा मु0 अ0 सं0 143/2020 धारा 366आईपीसी मे वांछित अभियुक्त बाबूलाल विश्वकर्मा पुत्र सत्रोहन विश्वकर्मा निवासी रेवली थाना पयागपुर को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया।