जितेन्द्र सिंह (विकास)न्यूज वन इंडिया रिपोर्टरनानपाराबहराइच। जनपद बहराइच के नानपारा नगर के जामा मस्जिद और मस्जिद के सामने परिसर में सी0ए0ए0 सिटीजन शिप अमेन्डमेन्ट एक्ट के विरोध में मिल्ली कमेटी के जुर कलाम, मौलाना मुइनुद्दीन कादरी, अब्दुल मोइद राजू अध्यक्ष नगर पालिका, अब्दुल वहीद पूर्व चेयर मैन, समीउद्दीन खान उर्फ मुन्ना मारिया, मो0 जुबैर अन्सारी एड. सैय्यद मन्जूल हसन हाशमी, मुशीर सेठ, जमाल हामिद खां वार्सी, शुएब अहमद, सुहेल अन्सारी आदि के अगुवाई में भारी विरोध प्रदर्शन प्रातः 10 बजे से एक बजे तक चला जिसमें वक्ता, सी0ए0ए0 और एन0आर0सी0 पर अपनी राय व्यक्त करते रहे और सभी ने एक सुर में कहा कि यह कानून भारत की जनता के लिए ठीक नही है इसलिए इसे वापस लिया जाये। विरोध प्रदर्शन का संचालन मो. अजीम खां उर्फ शानू ने किया। विरोध प्रदर्शन में लाखो मुस्लिम आदि समुदाय के लोगो ने पहुच कर विरोध का समर्थन किया।इस मौके पर शान्ति कायम रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर, ए0डी0एम0 जयराम पाण्डेय, ए0एस0पी0 रवीन्द्र सिंह सहित प्रशासनिक अमला और भारी पुलिस बल मौजूद रहा। मौलाना जफर कलाम की अगुवाई में भारत के राष्ट्रपति को सम्बांधित ज्ञापन को एस0डी0एम0 नानपारा राम आसरे वर्मा और क्षेत्राधिकारी नानपारा अरूण चन्द्र ने संयुक्त रूप से प्राप्त करके विरोध कर रहे लोगो से कहा कि तुम्हारी बात राष्ट्रपति तक भेजी जायेगी।दूसरी ओर विरोध स्वरूप शनिवार को नगर के सभी समुदाय की एक दो दुकाने को छोड़कर सारी दुकाने बन्द रही। विरोध प्रदर्शन में पूर्व सांसद सावित्री बाई फूले, शफीक कुरैशी, इकबाल अहमद, शकील अन्सारी, फरीद खां सहित हजारो लोग मौजूद थे।