बहराइच(अब्दुल अजीज):NOI।जनपद के थाना रिसिया क्षेत्र अन्तर्गत हुई एक सड़क दुर्घटना में एस एस बी के दो जवानों की मौत होने की खबर है।मिली जानकारी के अनुसार भारत नेपाल सीमा क्षेत्र रुपईडीहा में तैनात 42 वीं बटालियन एस एस बी के दो जवानों की जनपद के थाना रिसिया अन्तर्गत गम्भीरव के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी है।सूत्रों के मुताबिक मृतक जवान मोटर साइकिल से रुपईडीहा जा रहे थे जिनकी मोटर साइकिल नेशनल हाई वे के रिसिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत गम्भीरव के पास एक मैजिक से टकरा गई जिसके परिणाम स्वरूप इन जवानों की मौके पर ही मौत हो गयी जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस द्वारा लाश को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।इलाकाई लोगों के मुताबिक दुर्घटना के काफी देर बाद तक मौके पर पुलिस और एम्बुलेन्स नही पहुंची थी और शायद यही वजह भी है कि उन्हें कोई सहायता न मिल पाने के अभाव में मौत हो गयी हो।