NOI:विधानासभा सामान्य निर्वाचन-2017 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से तैनात किये जाने वाले प्रेक्षकों के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अभय द्वारा लाईज़न आफिसर की तैनाती कर दी गयी है। जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार सहायक निदेशक मत्स्य राम कुमार गौड़ मो.न. 9838848039 को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-282 बलहा (अ.जा.) के सामान्य प्रेक्षक, उप दुग्ध शाला विकास अधिकारी इन्द्र भूषण सिंह मो.न. 9415457294 को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-283 नानपारा के सामान्य प्रेक्षक, परियोजना अधिकारी नेडा केशव प्रसाद चैरसिया मो.न. 9415609042 को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-284 मटेरा के सामान्य प्रेक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी डीके सिंह मो.न. 9415175930 को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-285 महसी के सामान्य प्रेक्षक, उप निदेशक रेशम एके सिंह मो.न. 9415335392 को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-286 बहराइच के सामान्य प्रेक्षक, भूमि संरक्षण अधिकारी (कृषि) संतोष कुमार यादव मो.न. 8896369096 को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-287 पयागपुर के सामान्य प्रेक्षक तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार यादव मो.न. 9455100981 को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-288 कैसरगंज के सामान्य प्रेक्षक का लाईज़न आफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार उप निबंधक नानपारा त्रियुगी नरायन त्रिपाठी मो.न. 9450668272 को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.), वि.नि.क्षेत्र-283 नानपारा व वि.नि.क्षेत्र-284 मटेरा के नियुक्त किये गये व्यय प्रेक्षक तथा उप निबंधक महसी कैलाश नाथ सिंह मो.न. 9450139386 को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 285-महसी, वि.नि.क्षेत्र-286 बहराइच, वि.नि.क्षेत्र-287 पयागपुर तथा वि.नि.क्षेत्र-288 कैसरगंज के लिए नियुक्त किये गये व्यय प्रेक्षक का लाईज़न आफिसर नियुक्त किया गया है। जबकि डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर मिलिंद राज मो.न. 9415181114 को पुलिस प्रेक्षक का लाईज़न आफिसर तथा खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के सहायक निदेशक प्रकाश नारायण सिंह मो.न. 7408410835 को रिज़र्व लाईज़न आफिसर नियुक्त किया गया है।