मौलाना हयात उल्ला कासमी का इन्तिकाल
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- जमीयतुल उलमा ए हिन्द के साबिक सूबाई सदर व जामिया अरबिया मसुदिया नूर उल उलूम के मोहतमिम ( प्रबन्धक) मौलाना हयात उल्ला कासमी का आज अलल सुबह 3:45 बजे इन्तिकाल हो गया वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे।
मौलाना हयात उल्ला कासमी की राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक खास पहचान थी वह एक जुझारू और बे बाक आलिम (मौलाना ) माने जाते थे। वह स्वतन्त्रता संग्राम सैनानी मरहूम मौलाना मोलवी कलीम उल्ला नूरी के बेटे (पुत्र) थे और उनका मदनी घराने से गहरा रिश्ता था ।
मरहूम मौलाना हयात उल्ला कासमी की तदफीन ( मिटटी) आज 14 जनवरी इतवार को बाद नमाज़ जोहर 1:45 बजे ईद गाह कब्रिस्तान में होगी और नमाज़ ए जनाज़ा 1:30 बजे जामा मस्ज़िद क़ाज़ी पुरा में अदा की जायगी।