बहराइच पुलिस का बड़ा खुलासा,नगर कोतवाल आलोक राव ने अन्तर्राष्ट्रीय ठग गिरोह को पहुंचाया सलाखों के पीछे,नकली सोने की गिट्टी व मोबाइल सहित छः ठग हुये गिरफ्तार……
बहराइच :(अब्दुल अजीज) NOI :- देश भर में घूम घूम कर लोगों को बेवकूफ बना कर जमीन में गड़ी धन सम्पत्ति को निकालने के नाम पर ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा करते हुए नगर कोतवाल आलोक राव ने लखीमपुर निवासी गिरोह के सरगना सहित छः लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नकली सोने की एक गिट्टी(ईट),चार मोबाइल व एक इनोवा गाड़ी बरामद कर इन्हें जेल रवाना किया है।पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये गिरोह उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में लोगों के घरों में दबी धन सम्पत्ति व सोना चांदी वगैरह को बाहर निकालने के रूप में लोगों को बेवकूफ बना कर उनसे ठगी करने का काम करता था जो कि बहराइच में भी नकली सोना दिखा कर ठगी करने वाले आधा दर्जन राष्ट्रीय स्तर के ठग को गिरफ्तार किया गया है, इनके पास से दो सोने की नकली ईट, एक इनोवा गाड़ी और
मोबाइल बरामद हुए है, यह देश भर में लोंगों को यह बता कर ठगी करते थे कि इनके घर की खुदाई में सोने चांदी के आभूषण व ईंट आदि निकालने का ठोंग कर ठगी किया करते थे। इन्होंने पुलिस के सामने कबूल किया है कि दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उड़ीसा में भी यह इस तरह के कार्य को अन्जाम दे चुके हैं।इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि यह ठग पीतल की गिट्टी में थोड़ा सोना लगा देते थे और उसी कोने के कुछ अंश को काट-कर अपने शिकार को देते थे ताकि अगर वह चेक कराये तो उसे असली मालूम पड़े, इस तरह यह अंतरराष्ट्रीय ठग अपने शिकार को फंसाते थे।इसी तरह के अपने शिकार के लिये ये गिरोह बहराइच पहुंचा था इसकी भनक कोतवाली नगर प्रभारी आलोक राव को लगी और उन्होंने उनके पीछे अपना पुलिसिया जाल बिछा दिया जिसमें ये ठग फंस गये और पुलिस पकड़ में आ गये और इस प्रकार नगर पुलिस को एक अभूतिपूर्व सफलता हाथ लग गयी।