बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़) NOI :- सीमावर्ती तराई के जिले बहराइच में नकली नोट छापने का अवैध धंधा करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है।ये जानकारी देते हुये पुलिस अधीक्षक जुगल किशोर ने बताया कि पुलिस को मिली इत्तेला के आधार पर उनके निर्देशन पर एस पी सिटी कमलेश दीक्षित,सी ओ सिटी अतुल यादव के नेतृत्व में पुलिस एस एस टी और स्वाट टीम द्वारा जनपद के फखरपुर इलाके में एक डॉक्टर की दुकान छापेमारी कर वहां से भारी मात्रा ने नोट छापने की सामग्री,उपकरण व नकली नोटों के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।एस पी के अनुसार गिरफ्तार किये गये अभियुक्त डा0रिजवान व उसका भाई कामरान जो क्षेत्र के ही रुकनापुर इलाके के जलालपुर के निवासी हैं,फखरपुर में मेडिकल की दुकान खोल कर प्रेक्टिस कर रहे थे और ये लोग इसी दुकान से नकली नोट छापने का अपना गोरखधंधा भी चलाते थे।