बहराइच पुलिस ने मनाया पुलिस झण्डा दिवस…….
बहराइच (अब्दुल अजीज)NOI:- जनपद में पुलिस अधीक्षक डा0गौरव ग्रोवर के नेतृत्व में पुलिस झण्डा दिवस मनाया गया,इस अवसर पर आज पुलिस अधीक्षक डॉ0 गौरव द्वारा स्थानीय रिजर्व पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर पुलिस महानिदेशक महोदय का संदेश पढ़ कर सुनाया गया,तत्पश्चात सभी कर्मचारियों के वर्दी पर पुलिस झंडा लगाया गया और उन्हें इस झण्डे के महत्व को बताते हुये पुलिस की भूमिका और कार्यशैली के प्रति अवगत कराते हुये सत्य निष्ठा से कार्य करने का संदेश दिया गया। इस विशेष परेड में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।श्री ग्रोवर ने इस दौरान पुलिस कर्मियों को शुभकामनाएं भी दीं।