28 C
Lucknow
Wednesday, October 9, 2024

बहराइच बसंत मेला हुआ शुरू जायरीनों का लग रहा है हुजूम

एजाज अली ब्यूरो चीफ (न्यूज़ वन इंडिया बहराइच )

सैफ अली शफीउल्लाह की रिपोर्ट

बसंत मेले को लेकर बहराइच में दरगाह शरीफ अनारकली झील पर जायरीन का आने का सिलसिला शुरू हो चुका है धीरे-धीरे दूर दूर से आए तमाम जायरीन अनारकली पर पहुंच चुके हैं। जहां लोग इस नदी में स्नान करने के बाद प्रसिद्ध मजार बाबा बेठका, इमामबाड़ा ,सलीम सैयद बादशाह के दरबार में आने जाने लगे हैं बसंत पंचमी के दिन गाजी मियां का लगन रखा जाता है

जिसमें दूरदराज से जायरीन आते हैं और इस लगन को रखकर बहुत ही धूमधाम से बसंत मनाते हैं फिर जेठ मई मे बारात का सिलसिला हर जिले से जायरीन के द्वारा लेकर आते हैं और अपने मुराद को पाते हैं लोग पैदल ही यह बरात लेकर आते हैं जैसे गोरखपुर, बस्ती, देवरिया, महाराजगंज, प्रयागराज, लखनऊ, देवा ,व सभी जिलों से इस बारात क शुभारंभ करके दरगाह शरीफ गाजी मियां के दरबार में पहुंचते हैं।

ये बारात में लाखों का मजमा होता है जो नाचते गाते बारात को लेकर मजार पर पहुंचते हैं रात भर बरातों का सिलसिला शुरू रहता है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें