बहराइच में आज का दिन रहा चेयरमेन प्रत्याशियों के नाम,तीन प्रत्याशियों के साथ बहराइच नगर पालिका के लिये आधा दर्जन से अधिक लोगों ने कराया नामांकन……
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-सिटी सरकार के गठन यानि निकाय चुनाव के इस महा समर में बहराइच नगर पालिका परिषद के अध्यक्षों प्रत्याशियों के नामांकन के तहत आज का दिन अध्यक्षो के नाम रहा जिसके अंतर्गत नगर की बहुचर्चित प्रत्याशी के तौर पर जानी जा रही आल इंडिया इत्तेहादुल मुसलमीन की प्रत्याशी और समाजसेवी अकरम सईद की पत्नी श्रीमती तरन्नुम ने भारी लाव लश्कर के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन कराया है,श्रीमती तरन्नुम ने दो सीटों के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है जबकि इनके प्रस्तावक के रूप में पूर्व महिला चेयरमैन श्रीमती ज़ाहिदा खातून भी उपस्थित रही।इसके अलावा टिकट न मिल पाने से बागी होकर बसपा के हाथी पर चढ़ कर नामांकन के इस क्रम में पूर्व सपा नेता नजीर अंसारी ने बसपा की सदस्यता ग्रहण करके अपनी पत्नी श्रीमती मोहसिना को मैदान में उतरते हुए बसपा प्रत्याशी की हैसियत से नामांकन कराया है।इसी तरह आम आदमी पार्टी की झाड़ू के सहारे शहर में अपनी छाप बनाने वाली आप की जिला संयोजक सन्तोष कुमारी रस्तोगी ने भी अपनी बूढ़ी माँ के आशीर्वाद के सहारे नामांकन कर इस रेस में शामिल हो गयी हैं।वहीं बसपा के बागी के तौर पर पूर्व प्रत्याशी अलका महफूज,नूरा,सपा से प्रवर्ति जोशी और वर्तमान चेयरमैन हाजी रेहान ने अपनी पत्नी रुबीना रेहान का पहले ही नामांकन पत्र दाखिल कर नामांकन पत्र दाखिल करने वालों की गिनती तो आधा दर्जन के पार पहुंचा दिया है।इस चुनावी समर में अलका जहाँ कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं वही श्रीमती रेहान निर्दल के सहारे अपनी किस्मत आजमाने के लिये मैदान में हैं जबकि भाजपा का नामांकन होना अभी बाकी है।भाजपा की ओर से पार्टी ने हिन्दू युवा युवा वाहिनी के नेता और मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के बहुत करीबी माने जाने वाले बृजेश गुप्ता की पत्नी ममता गुप्ता को अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है।निकाय चुनाव 2017 की इस प्रक्रिया में बहराइच की लगभग सभी राजनैतिक पार्टियों में टिकट वितरण को लेकर काफी उठा पटक भी रही है और बहुत से ऐसे चेहरे जो हमेशा से अपनी पार्टी के लिये सक्रिय और वफादार रहे कार्यकर्ताओ को टिकट न दिये जाने से वह असन्तुष्ट भी हो गई और बहुतों ने तो अपनी पारम्परिक पार्टी को छोड कर दूसरी पार्टी का सिम्बल लेकर चुनाव मैदान में उतर आये हैं और ये स्थिति शहर की मुख्य नगर पालिका नही बल्कि दोनों नगर पालिका और दोनों नगर पंचायतों में देखने को मिला है।इस मनमुटाव का असर सभासद प्रत्याशियों में भी दिखाई दिया है जहां लोगों का आरोप रहा कि कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर टिकटों का वितरण किया गया है।इसी तरह नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिये सपा से अब्दुल वहीद,AIMIM से शकील अंसारी और कांग्रेस प्रत्याशी ने भी पर्चा दाखिल कर दिया है।अब कुल मिला कर इस बार बहराइच जनपद में निकाय चुनाव बहुत दिल चस्प मोड़ में पहुंच गया है और अब देखना ये है कि मतदाता का स्नेह और प्यार व समर्थन किस भाग्यशासी व्यक्तित्त्व को मिलेगा।