28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

बहराइच में घाघरा नदी अभी भी है खतरे के निशान से ऊपर,डी एम और एस पी ने किया बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा,पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री…….

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा,एल्गिन ब्रिज पर घाघरा अभी भी खतरे के निशान से है ऊपर,,,,,,,,

​बहराइच :(अब्दुल अजीज) NOI:-जनपद में घाघरा और राप्ती नदियों का जल स्तर बढ़ने से क्षेत्र की महसी,नानपारा और कैसरगंज तहसील के सैकड़ों गाँव अभी भी बाढ़ की चपेट में हैं जहां पर हजारों ग्रामीणों का जीवन संकट में फंस गया है,आधिकारिक रूप से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य किये जाने का बराबर दावा भी किया जा रहा है।अपर जिलाधिकारी की सूचना के मुताबिक आज भी कैसरगंज क्षेत्र के जरवल में स्थित एल्गिन ब्रिज पर घाघरा नदी 55 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज भले ही पानी का जल स्तर घटने की खबर हो लेकिन जिले के हजारों लोग बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं जिन्हें खाने पीने से लेकर रहने के लिये छत तक नसीब नही हो पा रही है।प्रशासन की ओर से बाढ़ प्रभावित इलाकों को लोगों को पन्नी,खाने के पैकेट,माचिस व अन्य जरूरी सामानों की पूर्ति करायी जा रही है और बाढ़ के पानी मे घिरे लोगों को निकाल कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के काम मे विशेष सुरक्षा दस्ता दिनरात जुटा हुआ है।बाढ़ क्षेत्रों का स्थलीय मुआइना करने के लिये आज जिलाधिकरी अजय दीप सिंह और पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र महसी तहसील के पिपरी, कायमपुर,गोलागंज आदि का भरमण कर बाढ़ की स्थित का जायज़ा लिया और मौक़े पर ही महसी तहसील प्रशासन को आवश्यक दिशा -निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र कुमार,उप जिलाधिकार महसी नागेन्द्र कुमार सिंह व अन्य संबंधित मौजूद रहे।इस मौके पर जिलाधिकारी में बाढ़ पीड़ितों को सामानों का भी वितरण कराया।कुल मिलाकर जनपद में बाढ़ ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया है जिसकी जद में आकर तीन तहसील के हजारों परिवारों के सामने रोजी रोटी और मकान के संकट के साथ ही उनके जीवन को भी खतरा उतपन्न हो रहा है।सूचना के मुताबिक इस बाढ़ में अबतक दो लोगों की जहां मौतें हो गयी हैं वहीं दर्जनों मवेशी लापता हो गये हैं।जिला प्रशासन बाढ़ की स्थिति पर बराबर नजर लगाये हुये है और उनके कर्मी क्षेत्रों में दिनरात कैम्प कर लोगों की मदद में जुटे हुये हैं।​

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें