28 C
Lucknow
Wednesday, April 23, 2025

बहराइच में चुनाव के मद्देनजर नेपाल बॉर्डर पर पुलिस और सी आई एस एफ ने चलाया सघन चेकिंग अभियान…….

नेपाल बॉर्डर पर पुलिस और सी आई एस एफ ने चलाया सघन चेकिंग अभियान,,,,,,,,,,,,,,,,,

नेपाल से आने व जाने वाले लोगों की हो रही सघन जाँच,,,,,

बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आज रुपईडीहा थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मधुप नाथ मिश्र ने नेपाल बॉर्डर पर सीआई एस एफ जवानों के साथ नेपाल बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। नेपाल से आने व जाने वाले लोगों व उनके वाहनों की बारीकी से जांच की गई।जिले में 6 मई को होने वाले मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये ये कार्यवाही की गई है,वहीं चुनाव के समय सीमा सील रखने की भी व्यवस्था पूरी कर ली गयी है।इस संदर्भ में गुरुवार को जवान सुबह से ही बॉर्डर पर लोगों की जांच करने में तल्लीन हैं। नेपाल से भारत मे प्रवेश करने वाले छोटे व बड़े वाहनों की भी बिधवत जांच की जा रही है। नेपाल से भारत मे प्रवेश करने वाले लोगों के डॉक्युमेंट्स भी देखे जा रहे हैं।

नेपाल बॉर्डर पर पुलिस ने बैरियर लगा कर बैरिकेटिंग भी कर दी है।इस सम्बंध में रुपईडीहा थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मधुप नाथ मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि बहराइच जनपद में 06 मई को मतदान होना है। इसी को लेकर बॉर्डर पर चौकसी बरती जा रही है साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी हो रही बॉर्डर पर निगरानी रखी जा रही है।अराजकतत्वों पर पैनी नज़र रखने के लिए रुपईडीहा पुलिस ने बॉर्डर को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया है। पुलिस ने नो मेन्स लैण्ड स्थित मिशन हॉस्पिटल के पास दोनों ओर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं नेपाल के रास्ते भारत मे प्रवेश करने वाले सभी लोगों,अपराधियों व तस्करों पर कैमरे के जरिये पैनी नज़र रखी जा रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि रात के समय मे भी हमारे जवान बॉर्डर पर नाइट विजन कैमरे से निगरानी कर रहे हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें